संसदीय सूत्रों ने कहा कि नायडू संसद पर आतंकी हमले की 17वीं बरसी के शोकपूर्ण दिन लंबे समय तक व्यवधान, हंगामे और और बार-बार सदन के स्थगन के पक्ष में नहीं थे।
13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकी हमले में 9 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।
सूत्रों ने कहा कि नायडू ने सदन स्थगित करने के बाद एक बैठक में नेताओं से अपनी चिंताओं के बारे में अवगत कराया।