आचार संहिता उल्लंघन मामले में मंत्री नंदी पत्नी संग हिरासत में

प्रयागराज, 14 दिसंबर (जनादेश एक्सप्रेस)। योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के साथ उनकी महापौर पत्नी को प्रयागराज में हिरासत में लिया गया है। गैर जमानती वारंट जारी हाने के बाद आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में आज नंदी के साथ उनकी पत्नी को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया था।

प्रयागराज में आज एमपी-एमएलए कोर्ट में योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ ही उनकी महापौर पत्नी अभिलाषा गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया।

विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी की कोर्ट में आज नंदी के साथ उनकी पत्नी अभिलाषा भी मौजूद थीं। दंपती के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गैरजमानती वारंट जारी किया गया था।