आई.पी..एल कंपनी दवारा किसानो के साथ ￰धोखा धरी

इसुआपुर (सारण) आई.पी..एल कंपनी दवारा किसानो के साथ ￰धोखा धरी
देश की सबसे बड़ी उर्वरक कंपनी में से एक इंडियन पोटाश लिमिटेड दवारा बिहार के सारन जिला में 4 दिसम्बर 2018 को
डी.ऐ.पी एवं पोटाश का रैक लगाया गया और रैक पॉइंट से ही निबंधित दुकानदारों को उर्वरक की आपूर्ति की गयी
अधिकांशतः उर्वरक की बोरी में 50 किलो की जगह 46-47 किलो ही उर्वरक है
समरण हो की डी .ए.पी 28 रूपए पार्टी किलो के हिसाब से है ,
रैक पॉइंट से कुछ उर्वरक वियर हाउस में भी स्टोरेज किया गया है
कंपनी दवारा सील पैक बोरी में कम उर्वरक देकर किसानो के साथ धोखा धरी किया जा रहा है
सही से जाँच किया जय तो शायद यह देश का अब तक का सब से बड़ा घोटाला होगा
रैक पॉइंट से उर्वरक का उठाओ करने वाले वयापारी हिंदुस्तान बीज भंडार :- इसुआपुर के प्रोप्राइटर मशलेहुद्दीन अहमद ने भी बताया की उन्होंने कंपनी के डीलर से 250 बोरी रैक पॉइंट से डी ए पी लिया था , मॉल उतरवाते समय सक होने पर वजन किया तो 46 -47 किलो ही वजन था, मालूम हो की यह कंपनी पुरे देश में उर्वरक की आपूर्ति करती है ! और किसानो से 50 किलो का मूल्य लेकर कम सामान दे कर करोड़ो अरबो का घोटाला कर रही है ,जो की निश्चित रूप से जाँच का बिषय हैइस मामले में चांदपुरा फाउंडेशन एनजीओ के अध्यक्छ श्री मेराज अहमद ने शासन प्रशासन से जल्द हस्तछेप कर जल्द आवश्यक कारवाही करने का आग्रह किया है !अगर किसानों के साथ धोखा करने वाली आरोपी कंपनी पर जल्द कारवाही नहीं की गयी तो सड़क से संसद तक हमारी संस्था आंदोलन चलाएगी ! अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों को कंपनी के द्वारा लगातार धोखाधड़ी कर प्रताड़ित किया जा रहा है. आज जिले में किसानों की स्थिति लगातार खराब हो रही है. शासन प्रशाशन द्वारा किसानों के साथ न्याय नहीं किया गया तो हमारी संस्था चुप नहीं बैठेगी ! किसान कर्ज लेकर खाद लेने पहुंच रहे है. उसमें भी इंडियन पोटाश लिमिटेड दवारा सील पैक खाद के बोरे में 50 किलो की जगह 46,47 किलो डीएपी ही पैक किया गया है !कंपनी द्वारा पूरे पैसे लेकर उन्हें कम खाद दिया जा रहा है और बिच में छोटे दुकानदार भी धोखा धरी के शिकार हो रहे है !श्री अहमद ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि इन मामलों में जल्द संज्ञान लेकर किसानों को पूरा खाद दिया जाए साथ ही घोटाला करने वालों के ऊपर जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए. नहीं तो संस्था किसानों के हित मे उन्हें न्याय दिलाने सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़ेगी.