
गोपालगंज:– जिले के मांझा थाने की पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी कर पांच सौ कार्टन शराब जब्त कर लिया। बताया जाता है कि मांझा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को गुरुवार की रात्रि गुप्त सूचना मिली कि लाइट कैम्पस बखरौर जद्दी पब्लिक स्कूल वैन से शराब की सप्लाई की जा रही है। उक्त सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार अपने दल बल के साथ स्कूल वैन का पीछा कर अलापुर के समीप उक्त वैन कोपकड़ लिया। स्कूल वैन की तलाशी लेने पर 75 कार्टून शराब बरामद किया गया। वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। चालक से पूछताछ करने पर निशान देही पर स्थानीय थाना क्षेत्र झझवा गांव के समीप ईख के खेत मे छापेमारी की गयी। जहा 167 कार्टून शराब और अपाची बाइक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी।

उक्त धंधेबाज के द्वारा बताए गए निशान देही पर शुक्रवार को झझवा गांव में छापेमारी की गयी। जहा ईख खेत मे पुआल से छिपा कर रखी गयी 275 कार्टून शराब को जब्त कर लिया गया। इस धंधे में संलिप्त दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है । यह पुलिस की बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार की चर्चा जोड़ शोर चल रहा है। वही शराब कारबारियो में भी हड़कम्प मचा हुआ है । बरामद शराब कीमत लगभग 15 लाख की अनुमान लगाया जा रहा है।