जनादेश/अमनौर
भेल्दी अमनौर मुख्य पथ अवस्थित धरहरा मठिया के निकट एक युवक को चाकू गोद कर अपराधियो ने बाइक लुटा,घायल युवक शोर मचाया जिसको सुन दर्जनों ग्रामीण दौड़े, तबतक अपराधी फरार हो गए,आनन फानन में घायलो को उपचार कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
घटना रविवार की देर बताई जाती है,घायल युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह बताया जाता है।

इन्होंने बताया कि नल जल योजना का शीतलपुर में सुपरवाइजर का कार्य करता हूँ, क्षेत्र से घर लौट रहा था,धरहरा मठिया के पास पहले से मुह बांधे अपराधी घात लगाए बैठे थे,एक बाइक पर तीन स्वार थे,आते देख गाड़ी से सामने आये तथा अचानक बिना कुछ कहे चाकू से बार कर घायल कर दिया,हो हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दिया,एक अपराधी बाइक से उतरा व् बाइक छीन लिया,तथा पौकेट से पैसा निकाल भेल्दी की तरफ फरार हो गए,भगते देख हो हल्ला किया,दर्जनों ग्रामीण जुटे,तबतक अपराधी फरार हो गए।घटना को सुन पुलिस पहुँच घटना की तहकीकात में लग गई,तथा अपराधियो के गिरफ्तारी को लेकर छपेमारी जारी कर दिया।समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी नही हो पाई थी।