छपरा/जनादेश
अखिल भारतीय रौनियार महासम्मेलन की तैयारी को लेकर रौनियार वैश्य महासभा की एक बैठक रविवार को साधना पुरी मोहल्ला स्थित राजन कृष्णेश चंद्रा के आवास पर आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कामेश्वर गुप्ता ने आगामी 30 दिसंबर को पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित अखिल भारतीय रौनियार महासम्मेलन सह शताब्दी समारोह के विषय वस्तु पर प्रकाश डाला उन्होंने स्वजातीय बंधुओं से महासम्मेलन में उपस्थिति दर्ज करा कर अपनी एकता का परिचय देने का आह्वान किया

उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज के पास अपनी पहचान नहीं है समाज के सम्मान उन्नति एवं विकास के लिए मिलकर लड़ाई लड़नी होगी तभी हमें अपना अधिकार मिल सकेगा इस अवसर पर समाज के युवा नेता छठी लाल प्रसाद को समाज का युवा जिलाध्यक्ष घोषित किया गया इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों जिला के कार्यकारिणी सदस्यों ने उन्हें फूल माला पहनाकर बधाई दी कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन राजन कृष्ण चंद्र ने किया इस अवसर पर सभा को राष्ट्रीय संयोजक शिव कुमार गुप्ता राष्ट्रीय वरीय उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता राजेश कुमार गुप्ता राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने संबोधित किया इस अवसर पर महा सम्मेलन की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय टीम का गठन कर उन्हें कार्यभार सौंपा गया इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, वैद्यनाथ प्रसाद, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, मुरारी प्रसाद, मिंटू प्रसाद, अनिल कुमार, मुन्ना कुमार, राजा राम प्रसाद, चंद्र प्रकाश गुप्ता सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे
न्यूज़ इनपुट – सुनील गुप्ता